आज साल का पहला और सबसे लंबा सूर्य ग्रहण >>>>>>>> स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा - उन्होंने वायनाड में आतंकी संगठन पीएफआई का समर्थन लिया' >>>>>>>> इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला हुआ है -संजय सिंह >>>>>>>> मोदी देश के गरीब के साथ चट्टान की तरह खड़ा है : पीएम
Dainik Vishwamitra

रविवार २८ अप्रैल २०२४

महंगाई घटने से बाजार गुलजार


मुंबई 15 नवंबर महंगाई घटने से दुनिया में ब्याज की ऊंची दरों में निकट भविष्य में कटौती की उम्मीद से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार गुलजार रहा।
अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में महंगाई में कमी आने के आंकड़ों ने ऊंची ब्याज दरों में निकट भविष्य में कटौती की उम्मीद बढ़ गई। भारत की खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर 4.87 प्रतिशत और थोक महंगाई शून्य से 0.52 प्रतिशत नीचे रह गई।
इससे निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 742.06 अंक अर्थात 1.14 प्रतिशत की उड़ान भरकर 65675.93 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 231.90 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की छलांग लगाकर19675.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई का मिडकैप 0.91 प्रतिशत उछलकर 33,117.87 अंक और स्मॉलकैप 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,252.56 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 3884 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2268 लाभ में जबकि 1478 नुकसान में रहे वहीं 138 कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 45 कंपनियां हरे जबकि शेष पांच लाल निशान पर रही।
बीएसई के सभी 20 समूहों में जबरदस्त लिवाली हुई। इससे कमोडिटीज 0.99, सीडी 1.22, ऊर्जा 1.41, एफएमसीजी 0.71, वित्तीय सेवाएं 0.93, हेल्थकेयर 0.22, इंडस्ट्रियल्स 0.86, आईटी 2.29, दूरसंचार 0.81, यूटिलिटीज 0.30, ऑटो 1.65, बैंकिंग 0.79, कैपिटल गुड्स 1.07, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.76, धातु 1.33, तेल एवं गैस 1.55, पावर 0.46, रियल्टी 2.97, टेक 2.12 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.06 प्रतिशत मजबूत रहे।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.71, जर्मनी का डैक्स 0.30, जापान का निक्केई 2.52, हांगकांग का हैंगसेंग 3.92 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.55 प्रतिशत चढ़ गया।


-1

  • शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

    बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.81 अंक टूटकर 66166.93 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 19.30 अंक फिसलकर 19731.75 अंक रह गया।

  • रिलायंस का कांट्रेक्ट खेती से कोई वास्ता नहीं, टावरों में तोड़फोड़ पर न्यायालय में याचिका

    नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने सोमवार को "कॉर्पोरेट” या “कॉन्ट्रैक्ट” खेती कारोबार में उतरने का कोई इरादा नहीं जताते हुए पंजाब तथा हरियाणा उच्च न्यायालय में अपनी अनुषंगी जियो इंफोकॉम के मोबाईल टावरों में तोड़फोड़ को तुरंत रुकवाने के लिये याचिका दायर की। याचिका में रिलायंस ने कहा कि नए तीन कृषि कानूनों का कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है, और न ही किसी भी तरह से उसे इसका कोई लाभ पहुंचता है।