उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाजी, 969 तक पहुंचा AQI




दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में बैन के बावजूद जमकर पटाखे और आतिशबाजी चली। इसके बाद दिल्ली की हवा फिर से खराब हो गई। राजधानी के कमोबेश हरेक इलाके समेत एनसीआर में हर तरफ रात करीब 10 बजे तक चंद सेकेंड के अंतराल पर 90 डेसीबल की आवाज की सीमा को पार कर पटाखों का शोर सुना जाता रहा है.बवाना स्टेशन पर पीएम10 127 पर पहुंच गया, "खराब:" श्रेणी में जबकि पीएम2.5, 99 पर, "मध्यम" श्रेणी में था, जबकि सीओ 62 पर और एनओ2 63 पर पहुंच गया, दोनों "संतोषजनक" श्रेणी में थे। द्वारका सेक्टर-8 स्टेशन पर पीएम10 "मध्यम" श्रेणी में 114 पर पहुंच गया, जबकि पीएम2.5 "संतोषजनक" श्रेणी में 95 पर था। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे टी3 क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता "मध्यम" श्रेणी में थी


भारत