उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

वाणिज्य निर्यात में गिरावट सितंबर, 2023 में 2.6 प्रतिशत तक सीमित रही


नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर  विकसित बाजारों में नरमी के बीच, भारत से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात इस वर्ष सितंबर में सालाना आधार पर 2.6 प्रतिशत घट कर 34.47 अरब डॉलर के बराबर रहा। पिछले वर्ष सितंबर में वाणिज्यिक निर्यात 35.39 अरब डॉलर था।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार आलोच्य माह में वाणिज्यिक वस्तुओं का आयात एक साल पहले की तुलना में 15 प्रतिशत गिरकर 53.84 अरब डॉलर रहा।
सितंबर, 2023 में व्यापार घाटा (आयात की तुलना में निर्यात की कमी) 19.37 अरब डालर था।
निर्यातकों के शीर्ष संगठन फियो के अध्यक्ष डाॅ ए शक्तिवेल ने कहा कि भारत के निर्यात में गिरावट का सिलसिला थाम लिया गया है और आने वाले समय में इसमें वृद्धि होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि हाल के समय में निर्यात में गिरावट वैश्विक आर्थिक वृद्धि में नरमी है।
इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के चेयरमैन अरुण कुमार गरोडिया ने कहा कि इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात कई महीनों तक गिरने के बाद इस बार सितंबर में सुधरा है। सितंबर में इंजीनियरिंग निर्यात कुल 8.91 अरब डालर का रहा जो सालाना आधार पर 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न और आभूषण निर्यात 24.78 अरब डॉलर था, जबकि सितंबर 2022 में यह 24.33 अरब डॉलर था। सितंबर 2023 में गैर-पेट्रोलियम, गैर-रत्न और आभूषण (सोना, चांदी और कीमती धातुओं का आयात 33.58 अरब डॉलर था जबकि एक साल पहले इसी माह इनका आयात 38.25 अरब डालर था।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में वाणिज्यिक निर्यात 211.40 अरब डॉलर था जो पिछले साल की इसी अवधि के दौरान इनके 231.73 अरब डॉलर के निर्यात से 8.77 प्रतिशत कम है।
इसी तरह अप्रैल-सितंबर 2023 की अवधि में वाणिज्यिक आयात 326.98 अरब डॉलर था, जबकि अप्रैल-सितंबर
2022 के दौरान 372.56 अरब डालर का आयात हुआ था।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाणिज्यिक वस्तुओं के निर्यात के अंतर्गत 30 प्रमुख वर्गों में से 12 में निर्यात सालाना आधार पर बढ़ा है। अच्छा निर्यात प्रदर्शन करने वाले इन क्षेत्रों में लौह अयस्क (8054.78 प्रतिशत ), तेल भोजन (72.66 प्रतिशत), सिरेमिक उत्पाद और कांच के बर्तन (50.49 प्रतिशत), सूती धागे/फैब्स/मेड-अप, हथकरघा उत्पाद आदि (27.39 प्रतिशत), मांस, डेयरी और पोल्ट्री शामिल हैं। उत्पाद (19.4 प्रतिशत), अनाज की तैयारी और विविध प्रसंस्कृत वस्तुएं (17.65 प्रतिशत), तंबाकू (9.18 प्रतिशत), दवाएं और फार्मास्यूटिकल्स (9.01 प्रतिशत), तिलहन (8.77 प्रतिशत), कालीन (7.51 प्रतिशत), इंजीनियरिंग सामान (6.79 प्रतिशत) और समुद्री उत्पाद (4.66 प्रतिशत) शामिल हैं।
सितंबर 2023 में भारत का कुल निर्यात (माल और सेवाओं के निर्यात को मिला कर) 63.84 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो पिछले साल इस माह के मुकाबले 1.20 प्रतिशत की हल्की गिरावट दर्शाता है। सितंबर 2023 में कुल आयात 68.75 अरब पर सितंबर 2022 की तुलना में 13.67 प्रतिशत कम रहा।
डॉ शक्तिवेल और श्री गरोडिया का कहना है कि मुक्त व्यापार समझौतों का भारतीय निर्यात को फायदा मिल रहा है। फियो अध्यक्ष ने सूक्ष्म , लघु और मझोले क्षेत्र के उद्यमों की कर्ज की जरूरत पूरा करने पर विशेष ध्यान दिए जाने पर बल दिया है।


भारत

  • वित्त मंत्री सीतारमण की फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक

    नई दिल्ली: फिनटेक सेक्टर में चल रहे रेगुलेटरी मुद्दों को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फिनटेक कंपनियों के साथ बैठक करेंगी। इस बैठक में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी गवर्नर भी शामिल होंगे। अमेजन पे, जेरोधा, लैंडिंग कार्ट, पाइन लैब्स और क्रेड जैसी कई जानी-मानी कंपनियों के साथ वित्त मंत्री चर्चा करेंगी और सेक्टर में चल रहे कंप्लाइंस के मुद्दों के साथ-साथ इस क्षेत्र में क्या इनोवोटिव कदम लिए जा सकते हैं,

  • बजट 2024 :सरकार का चार जातियों पर खास फोकस

    नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम बज में केंद्र सरकार ने चार जातियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने संसद में पेश बजट के दौरान कहा कि गरीबों महिलाओं युवाओं और किसानों की आवश्यकताएं आकांक्षाएं और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ घर बनाए गए हैं। सरकार मध्‍यमवर्गीय लोगों के लिए भी आवासीय योजना लाएगी।

  • सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के चल एयर इंडिया को लगाया बड़ा जुर्माना

    नई दिल्ली। : नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से एयर इंडिया पर बड़ी पेनल्टी लगाई है। डीजीसीए ने एयर इंडिया पर उड़ानों में सुरक्षा नियमों के उल्लंघन मामले में 1.10 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।