उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बक्सर में रेल हादसा, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बेपटरी, 70 से अधिक यात्री जख्मी


बक्सर। नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार रात डीडीयू जंक्शन-पटना रेल मार्ग पर एक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन के पास, ट्रेन की एक बोगी पलट गई और पांच बोगियाँ बेपटरी हो गईं। बक्सर जिले के डीएम अंशुल अग्रवाल के अनुसार, 70 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और राहत और बचाव का काम जारी है। दानापुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय से बचाव दल घटना स्थल पर पहुंच चुका है। ग्रामीणों के सहयोग से राहत-बचाव का कार्य जारी है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से दो घंटे की देरी से रात पौने नौ बजे पटना के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन 09.35 बजे बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर पार कर रही थी की चार एसी बोगी एक-एक कर बेपटरी हो गए। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना से रेल प्रशासन में खलबली मच गई। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों तैयार रखें। पीडीडीयू जंक्शन से भी राहत बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हुआ हैं।
वहीं लाइन ब्लॉक होने से अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस, बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस, अप चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस,  पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, डाउन विक्रमशीला एक्सप्रेस, डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,
भगत क़ी कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अप, डाउन तेजस एक्सप्रेस और पूर्वां एक्सप्रेस सहित अप और डाउन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने की तैयारी में जुट गया है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
पटना - 9771449971
दानापुर - 8905697493
आरा - 8306182542
वाणिज्य कंट्रोल - 7759070004


भारत