उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

वैश्विक रुख, विनिर्माण के आंकड़े और कोरोना वैक्सीन की खबर पर रहेगी निवेशकों की नजर


मुंबई। बीते सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों के लिवाल बने रहने और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीेजों से बनी सकारात्मकता के दम पर घरेलू शेयर बाजार ने दो फीसदी से अधिक की साप्ताहिक बढ़त हासिल की।
गत सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 929.83 अंक यानी 2.11 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 45,079.55 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 289.60 अंक यानी 2.23 प्रतिशत उछलकर 13,258.55 अंक पर पहुंच गया।
समीक्षाधीन अवधि में दिग्गज कंपनियों की अपेक्षा मंझोली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। निवेशकों ने पूरे सप्ताह के दौरान छोटी और मंझोली कंपनियों में जमकर पैसा लगाया जिससे बीएसई का मिडकैप 474.37 अंक यानी 2.80 प्रतिशत बढ़कर 17,389.02 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 442.14 अंक यानी 2.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,317.29 अंक पर पहुंच गया।
बाजार विश्लेषकाें का कहना है कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति के नीतिगत दरों को स्थिर रखने की घोषणा का असर अगले सप्ताह भी बाजार पर रहेगा। इसके अलावा अगले ही सप्ताह विनिर्माण के आंकड़े भी जारी होने हैँ, जिस पर निवेशक नजर बनाये रखेंगे। कोरोना वैक्सीन से जुड़ी खबरों तथा वैश्विक रुख भी निवेश धारणा को प्रभावित करेंगे। (एजेंसी)


  • रूस की सैन्य कार्रवाई के आदेश से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंबई। रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने के आदेश से वैश्विक बाजार के हाहाकार से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त बिकवाली से आज घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया।

  • शेयर बाजार: बिकवाली से लगातार तीसरे दिन भी गिरावट

    मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर रिलायंस, महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी और आईसीआईसीआई समेत कई दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार आज लगातार तीसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

  • यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में कोहराम

    मुंंबई। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के कारण उत्पन्न संकट का असर आज वैश्विक बाजार पर दिखा जिससे घरेलू शेयर बाजार में भी कोहराम मच गया और सेंसेक्स करीब साढ़े पांच महीने के निचले स्तर 56405.84 अंक और निफ्टी 16842.80 अंक पर उतर गया।