उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

आज राजघाट जाएंगे G20 में शामिल विदेशी मेहमान




G20 समिट में शामिल विदेशी लीडर्स आज महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे। वहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। पहले अमेरिकी राष्ट्रपति आइजनहावर हों या ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, राजघाट जाने वाले विदेशी मेहमानों की लंबी लिस्ट है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सहित कई नेताओं का स्वागत किया.
इसके बाद 'वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर की थीम के तहत जी20 शिखर सम्मेलन का पहला सत्र सुबह करीब 10:30 बजे शुरू हुआ. सम्मेलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत भाषण के साथ हुई. सम्मेलन सर्व सम्मिति के साथ दिल्ली डिक्लेरेशन को भी मंजूरी मिल गई.


भारत