उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

मल्लिकार्जुन खरगे का पीएम मोदी पर तंज कहा - "मोदी और शाह हमारे स्कूलों में पढ़े हैं"



कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार  को छत्तीसगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर तीखा हमला किया. मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर पर जवाब नहीं दिया. इसके बजाय, उन्होंने नेहरू जी और कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाया. खड़गे ने सवाल पूछा कि क्या स्कूल मोदी के सत्ता में आने के बाद बनाए गए? मोदीजी और अमित शाहजी ने जो कुछ भी पढ़ा, वह हमारे द्वारा स्थापित सरकारी स्कूलों में पढ़ा और वे हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया? खड़गे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूछती है कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? जवाब है कि 70 साल में हमने तुम लोगों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया और मुख्यमंत्री बनाया। अब प्रधानमंत्री भी बन गए। देश के लिए आपने क्या किया? उसका हिसाब देना चाहिए।


भारत