उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

शरद पवार ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता को कार्यकारी समिति से हटाया




मुंबई। शरद पवार ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता और विधायक थॉमस के थॉमस को अपनी कार्यकारी समिति से हटाया। थॉमस ने सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके कारण पवार ने कदम उठाया। इसके परिणामस्वरूप, पवार ने थॉमस को पार्टी से बाहर किया। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष ने थॉमस के आरोपों को खारिज किया और उन्हें मूर्खतापूर्ण करार दिया। पवार का मानना है कि थॉमस ने पद का दुरुपयोग करके झूठी शिकायतें दर्ज कराई हैं, जिससे पार्टी की छवि पर दाग लगा। उन्होंने थॉमस की गंभीर अनुशासनहीनता को देखकर उन्हें पार्टी से हटाने का फैसला लिया।


भारत