उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए जज




सुप्रीम कोर्ट के न्‍यायाधीश न‍ियुक्‍त क‍िए गए आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ अधिवक्ता केवी विश्वनाथन 19 मई को न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। सुबह 10.30 बजे शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इसका लाइव प्रसारण भी क‍िया जाएगा। 
केवी विश्वनाथन अगस्त 2030 में देश के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे और नौ महीने से ज्यादा यानी 24 मई 2031 तक सुप्रीम कोर्ट का नेतृत्व करेंगे. वो बार एसोसिएशन से सीधे CJI बनने वाले चौथे जज होंगे.   
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित सदस्यों के नामों पर भी विचार किया है. उनकी राय में सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में नियुक्त होने के लिए पूरी तरह उपयुक्त हैं. उनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट की संरचना में बार के प्रतिनिधित्व को बढ़ाएगी. वह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन से सीधे CJI बनने वाले चौथे जज होंगे.   केवी विश्वनाथन और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा होंगे सुप्रीम कोर्ट के  नए जज


भारत