उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद शरद पवार ने वापस लिया इस्तीफा




मुम्बई। आखिरकार कुछ दिनों के  हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया।  उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 'मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं। मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं इस्तीफा वापस लेने की आपकी मांग का सम्मान कर रहा हूं। मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफे का अपना फैसला वापस लेता हूं।' पवार के इस फैसले का उनके भतीजे और राकांपा नेता अजित पवार ने स्वागत किया। उन्होंने एक बयान में कहा कि उनके चाचा के सकारात्मक निर्णय ने संगठन में सभी को उत्साहित किया है। इससे पहले, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें सुप्रिया सुले, अजित पवार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।  


भारत