उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

भूकंप के झटकों से दहली पापुआ न्यू गिनी की धरती, 7.3 तीव्रता के झटके महसूस किए गए




पापुआ न्यू गिनी और तिब्बत में भूकंप के झटकों से धरती दहली है. तिब्बत के शिजांग शहर में रविवार-सोमवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शिजांग में रात करीब 1:12 बजे धरती हिली. लोगों में दहशत हो गई और बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है. 
भूकंप का केंद्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम में स्थित अंबुंती से 16 किमी दूर था. भूकंप की गहराई जमीन के 112 किमी नीचे थी, हालांकि इससे किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.


भारत