उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पीएम मोदी की सुरक्षा में फिर हुई बड़ी चूक,महिला ने फूल के साथ फेंक दिया मोबाइल




कर्नाटक में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. मैसूर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की गाड़ी के सामने एक मोबाइल फेंका गया.
पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह बीजेपी की कार्यकर्ता है और ऐसा गलती से हुआ. महिला ने बताया कि वह प्रधानमंत्री की तरफ फूल फेंक रही थी लेकिन उसे ध्यान नहीं रहा और गलती से मोबाइल भी फूल के साथ चला गया. 
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), कानून व्यवस्था, आलोक कुमार ने कहा कि फोन भारतीय जनता पार्टी की एक कार्यकर्ता का था और पीएम मोदी विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की सुरक्षा में थे.
उन्होंने बताया "जिस महिला ने पीएम के वाहन पर फोन फेंका, उसका कोई गलत इरादा नहीं था और उत्साह में ऐसा किया गया था. प्रधानमंत्री एसपीजी की सुरक्षा में थे. फोन एक भाजपा कार्यकर्ता का है. हमने उसका पता लगा लिया है, और एसपीजी से उसको फोन सौंप दिया गया है."


भारत