उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुआ पथराव, C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूटा




वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सामने आया है. वाल्टेयर डिवीजन रेलवे की जानकारी के मुताबिक कुछ अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है. वाल्टेयर डिवीजन रेलवे ने कहा, 'विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को सुबह 5:45 बजे के बजाय 9:45 बजे रवाना करने के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है क्योंकि अराजकतत्वों की ओर से पथराव के कारण C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया है.'वंदे भारत पर पथराव की घटना पहले भी आधं प्रदेश में देखने को मिली है. इससे पहले जनवरी में कांचरापलेम के नजदीक मेंटेनेंस के दौरान ट्रेप पर पथराव हुआ था. इस पथराव के चलते कोच का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. यह ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापट्टनम के बीच दौड़ेती. इस दौरान यह वारंगल, खम्माम, विजयवाड़ा और राजमुंद्री में रुकती है.  


भारत