उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

राहुल गांधी अडानी पर फिर बरसे, पूछा - अडानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके?




नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अदालत से राहत मिलने के साथ ही उन्होंने आज फिर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने अडानी कंपनियों में धन के लेन-देन पर फिर से सवाल उठाया और पूछा कि अडानी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?  राहुल ने सीईसी की बैठक के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर न्यायपालिका पर दबाव बनाने के बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, मेरा एकमात्र सवाल ये है कि अडानी शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके हैं. इनको (बीजेपी) को इसका जवाब देना चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि ये करोड़ों रुपये किसके हैं? उल्लेखनीय है कि कल ही उन्होंने ट्विट किया था कि यह लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई और मित्र काल के खिलाफ है और इस संघर्ष में, सत्य मेरा हथियार है और सत्य मेरा आश्रय है।


भारत