उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

देश के 24 राज्यों के 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की चोरी, इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी हुई



तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के साइबराबाद पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो 24 राज्यों और आठ महानगरों के 66.9 करोड़ व्यक्तियों और संगठनों के व्यक्तिगत और गोपन डेटा की चोरी करने, रखने और बेचने में शामिल था. पुलिस ने दो मोबाइल फोन और दो लैपटॉप और सरकारी, निजी संगठनों और व्यक्तियों की संवेदनशील जानकारी वाली 135 श्रेणियों के डेटा जब्त किए.ये डेटा 104 कैटेगरी में देश के 24 राज्यों और 8 मेट्रोपॉलिटन शहरों का बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, ये शख्स इस निजी और गोपनीय डेटा को अवैध तरीके से निकालता था, जिसके बाद उसे बेच देता था. इस शख्स के पास बायजूस और वेदांतू के स्टूडेंट्स का भी डेटा था. 


भारत