उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कानपुर की घटना पर सीएम योगी का एक्शन, कहा- 'कानपुर घटना पर एसआईटी काम कर रही है, मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश'




कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत को दुखद करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि विशेष जांच दल (एसआईटी) जांच कर ही रहा है, साथ ही, मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गये हैं. सीएम योगी ने बुधवार को ट्वीट किया, “कानपुर की घटना दु:खद है. इसके लिए एसआईटी काम कर रही है. हमने मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं.”योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट किया, ''कानपुर की घटना दु:खद है. इसके लिए एसआईटी काम कर रही है. हमने मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं.'' उन्होंने एक निजी टीवी चैनल के वीडियो क्लिप भी ट्वीट के साथ संलग्न की है. वीडियो क्लिप में कानपुर में हुए हादसे पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''घटना दुखद हैं, उसके लिए हमारी एक एसआईटी काम कर रही है. हमने मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं. पूरी रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए. यह एक संवेदनशील मामला हैं, इस मामले में दूध का दूध, पानी का पानी सामने आ जायेगा.''


भारत