उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज, 259 प्रत्याशी मैदान में




त्रिपुरा विधानसभा के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान होगा। करीब एक महीने से चला आ रहा चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया था। आज आठ जिलों के कुल 60 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। इसके लिए 31 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) और राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. एहतियाती तौर पर राज्य भर में पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और यह 17 फरवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगी.


भारत