उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

रविवार १२ मई २०२४

रुपे प्राइम वॉलीबॉल लीग में कोलकाता थंडरबोल्ट्स की हैट्रिक, कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स को हराया


 

बेंगलुरु। रुपे प्राइम वॉलीबॉल लीग (पीवीएल) में कोलकाता थंडरबोल्ट्स का जलवा बरकरकार है। रविवार को बेंगलुरु के कोरमंगला स्टेडियम में कोलकाता थंडरबोल्ट्स हैट्रिक बनाते ही दर्शक झूम उठे।  एक के बाद एक लगातार तीन मैच जीतकर टीम का मनोबल ऊंचा है। कोलकाता ने कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स को 15-9, 15-11, 15-14, 15-11, 12-15 से हरा दिया।  राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता थंडरबोल्ट्स के टीम निदेशक श्री सुमेध पटोदिया ने टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
मिडल ब्लॉकर्स के भरोसे, कोलकाता थंडरबोल्ट्स कैप्टन अश्वल राय और दीपेश कुमार सिन्हा के ब्लॉक लगाने के साथ सर्विस लाइन से नरमी से बढ़ी। कोच्चि की डिफेंस लाइन के संघर्ष का विनीत कुमार और राहुल ने इसका पूरा फायदा उठाया और मजबूत स्पाइक बनाना शुरू कर दिया।
इसमें राहुल और कोडी कैलडवेल ने भी साथ दिया और कोच्चि के स्पाइकर्स रोहित कुमार और एरिन वर्गीज को अपने शॉट मारने के लिए कोई जगह नहीं मिली। लिबरो हरि प्रसाद बीएस ने शानदार पास बनाते हुए शानदार मदद की। विनीत की कुछ चूक  भिनव और जॉर्ज एंटनी को कोच्चि को मौका दिया, लेकिन कोडी और दीपेश ने स्पाइकर्स उसे संभाल लिया। ऐसे में, कोच्चि पर दबाव बढ़ा और उसने गलतियाँ कीं, वाल्टर दा क्रूज़ नेटो को कोई लय नहीं मिली। कोडी एवं दीपेश ने बीच में मिलकर काम किया, शक्तिशाली ब्लॉक लगाए, जबकि जनशाद ने अश्वल और राहुल को स्पाइक्स देने का क्रम जारी रखा।
 इस बीच मिडल ब्लॉकर्स वाल्टर और अभिनव के बीच कम्यूनिकेशन बेहतर हुआ और कोच्चि को आशा की एक छोटी सी आशा कि किरण मिली। लेकिन राहुल ने लगातार सुपर सर्व करके स्पाइकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और कोलकाता थंडरबोल्ट्स ने 4-1 से जीत हासिल कर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया।  कोलकाता थंडरबोल्ट्स के चेयरमैन एवं को-ऑनर सीए पवन कुमार पटोदिया ने टीम की इस जीत पर खिलड़ियों को बधाई दी और कहा कि यह बेहतर तैयारी के कारण ही संभव हो पाया है। 
 


एथलेटिक्स

  • कुश्ती संघ एडहॉक कमेटी के हवाले, ओलंपिक एसोसिएशन ने भूपिंदर सिंह बाजवा को सौंपी कमान

    नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए तीन सदस्यीस एडहॉक कमेटी का गठन किया है, जिसका चेयरमैन भूपिंदर सिंह बाजवा को बनाया गया है। इसके साथ ही, सदस्यों में मंजुशा कुंवर और एमएम सौम्या भी होंगे। यह निर्णय भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) को निलंबित करने के तीन दिन बाद लिया गया है।

  • गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेलों का कार्यक्रम

  • जंतर-मंतर पर आधी रात हुआ बवाल

    नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच आधी रात धक्का-मुक्की हो गई। खिलाड़ियों का आरोप है पुलिस ने उन पर हमला और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पहलवानों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बारिश की वजह से सोने के लिए बेड मंगवाए थे, जिसे पुलिस ने लाने से रोक दिया। इस बीच प्रदर्शन कर रहे बजरंग पुनिया की ओर से गृहमंत्री को अपनी चार मांगों को लेकर चिठ्ठी लिखी गई है।