उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की मिली फोन पर धमकी, यूपी पुलिस अलर्ट



अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर परिसर को उड़ाने की धमकी मिली है। यूपी पुलिस ने कहा है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर को उड़ाने की धमकी भरी कॉल आई थी। खबरों के मुताबिक, अयोध्या के रामकोट इलाके में रामलला सदन मंदिर के पास रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस को सतर्क किया और बताया कि उसे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसने राम मंदिर परिसर को उड़ाने की धमकी दी थी। मनोज नामक निवासी ने पुलिस को बताया कि फोन करने वाले ने गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मंदिर परिसर को उड़ाने की धमकी दी थी। जिसमें तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। राम जन्म भूमि को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पूरे राम जन्मभूमि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान भी शुरू करा दिया गया है। जिस नंबर से फोन किया गया था उस नंबर को ट्रेस कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।


भारत