उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

'मुझे आधा घंटा दो, मैं बताऊंगी कैसे तैयार होता है गरीबों का बजट', बजट पर बरसीं सीएम ममता बनर्जी



बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पेश हुए आम बजट को चुनावी बताया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की बेरोजगारी के मुद्दे को संबोधित नहीं करता है।
बीरभूम जिले के बोलपुर में एक सरकारी समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘‘यह केंद्रीय बजट भविष्यवादी नहीं है, और पूरी तरह से अवसरवादी, जनविरोधी तथा गरीब विरोधी है. यह केवल एक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेगा. यह बजट देश की बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने में मदद नहीं करेगा. इसे 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.’’

ममता बनर्जी ने बजट की आड़ में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘आयकर स्लैब में बदलाव से किसी की मदद नहीं होगी. इस बजट में आशा की कोई किरण नहीं है – यह एक खराब बजट है. मुझे आधा घंटा दें और मैं आपको दिखाऊंगी कि गरीबों के लिए बजट कैसे तैयार किया जाता है.’’


भारत