उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

"हम भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह हर बार कंगाली लाया है, हम अपना सबक सीख चुके हैं"- बोले शहबाज शरीफ



भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान इन दिनों अपने सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है. इस आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का भारत को लेकर एक बयान सामने आया है.भारत के साथ संबंधों को सुधारने की वकालत करते हुए कहा, ''हम पड़ोसी हैं. यह हमारे ऊपर है कि हम शांति से रहें. प्रगति करे या फिर एक दूसरे से लड़ाई करें और समय-संसाधनों को बर्बाद करें.'' उन्होंने आगे कहा, ''हम भारत के साथ तीन युद्ध लड़ चुके हैं और यह हर बार और कंगाली, गरीबी और लोगों के लिए बेरोजगारी लाया है. हम अपना सबक सीख चुके हैं और हम शांति से रहना चाहते हैं.''
उन्होंने कहा कि हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं. हमारे लोगों को अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं. हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते. यही संदेश है, जो मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूं.  शहबाज ने कहा कि हमारे पास इंजीनियर्स, डॉक्टर और कुशल मजदूर हैं. मैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि हम इन सभी का इस्तेमाल देश की समृद्धि के लिए करना चाहते हैं, जिससे क्षेत्र में शांति की बहाली हो सके ताकि दोनों देश तरक्की कर सकें.


भारत