उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पश्चिम बंगाल में अब मिड-डे मील की समीक्षा करेगी केंद्र की टीम




पश्चिम बंगाल में मध्याह्न भोजन योजना का कार्यान्वयन केंद्र सरकार की जांच के दायरे में आ गया है। योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से एक फील्ड निरीक्षण दल राज्य में पहुंचेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में मिड डे मील योजना की जांच को लेकर समीक्षा के लिए एक टीम भेजेगी. केंद्र ने राज्य सरकार पर फंड में बड़े पैमाने पर कथित हेराफेरी का आरोप लगाया है. 
5 जनवरी को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारीने भारत सरकार के सामने एक याचिका रखी थी. इसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने एक संयुक्त समीक्षा मिशन जेआरएम लागू किया है. इस मिशन में सभी विशेषज्ञ और पोषण विशेषज्ञ शामिल होंगे. 
दरअसल राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने हाल में 371 करोड़ रुपये अतिरिक्त बजट मौजूदा म‍िड डे मील के तहत निर्धारित ड‍िस के अलावा सप्ताह में एक बार बच्चों को चिकन और मौसमी फल परोसने के लिए पास किया है। मौजूदा समय में म‍िड डे मील के तहत चावल, आलू, सोयाबीन और अंडा सप्ताह में एक बार राज्य सरकार की ओर से ऐडड स्‍कूल के 1.16 करोड़ बच्चों को दिया जाता है।


भारत