उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

बाइडेन ने पुतिन के सीजफायर के फैसले पर कसा तंज, कहा-ऑक्सीजन तलाश रहे हैं पुतिन




रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को 10 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है. इस बीच, ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस के मौके पर 6 और 7 जनवरी को 36 घंटे के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सीजफायर करने का आदेश दिया है. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुतिन के सीजफायर के फैसले पर तंज कसा है. उन्होंने उनके सीज फायर का मजाक उड़ाते हुए कहा कि यूक्रेन के हमलों से त्रस्त होकर वह इस सीज फायर के जरिए अपने लिए ऑक्सीजन तलाश रहे हैं. 


भारत