उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बीसीसीआई ने श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का किया ऐलान,टी-20 में हार्दिक पंड्या कप्तान




बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव को उपकप्तानी मिली है. हालांकि, वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.
वनडे टीम पर नजर डालें तो 16 खिलाड़ियों वाले इस दल की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में होगी। वहीं हार्दिक पांड्या यहां उनके डिप्टी होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन भी टीम का हिस्सा होंगे। गेंदबाजों में उमरान और अर्शदीप के अलावा मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी दोनों ही यहां नजर आएंगे। जबकि कुलदीप और चहल की जोड़ी भी साथ खेलती नजर आएगी।

 टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.


भारत