उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अटल जी की 98वीं जयंती आज, बीजेपी मना रही सुशासन दिवस, यूपी में 98 हजार लोगों को मिलेगा नल कनेक्शन




भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की आज 98वीं जन्म जयंती है, जिसे बीजेपी गुड गवर्नेंस डे के रूप में पूरे देश में मनाएगी. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता पूर्व पीएम की समाधि ‘सदैव अटल’ पर जाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इस मौके पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर,राहुल गांधी और मोदी कैबिनेट के मंत्री भी उपस्थित रहेंगे. भाजपा ने सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. 
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अटल जयंती के मौके पर ‘संकल्प अटल, हर घर नल का जल’ ​अभियान के तहत राज्य के 98000 घरों को ‘नल कनेक्शन’ का तोहफा देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है. आप सभी को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.’

3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी

अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. वर्ष 2014 में उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया था. अपने लंबे राजनीतिक जीवन के अलावा वो अपनी कविताओं, हंसमुख मिजाज और अलग अंदाज के लिए भी लोकप्रिय रहे हैं. यहां तक कि कई विपक्षी दलों के नेता भी उन्हें बेहद पसंद करते थे. दरअसल, अटल जी एक ऐसे नेता थे, जिन्हें हर राजनीतिक दल स्वीकार करता था.


भारत