उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

अमेरिका: चीन आक्रामकता भी भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने की एक और वजह





भारत के विरुद्ध हाल की चीनी आक्रामकता भी भारत और अमेरिका के बीच सुरक्षा भागीदारी मजबूत करने की याद दिलाती है। अमेरिका के वरिष्ठ सांसदों ने कहा है कि ऐसी घटनाएं भारत व अन्य सहयोगियों के साथ अमेरिका भागीदीरी को और सुदृढ़ करने की जरूरत बताती हैं। अमेरिका की इंडिया काकस को-चेयर से जुड़े सांसदों ने एक बयान जारी कर कहा है कि, अरुणाचल प्रदेश में चीनी आक्रामकता हमें याद दिलाती है कि अमेरिका को भारत के साथ सुरक्षा भागीदारी बढ़ाने की क्यों जरूरत है। सह-अध्यक्षों ने वित्त वर्ष 23 की अंतिम सम्मेलन रिपोर्ट में सेक्शन 1260 को शामिल करने की सराहना की ताकि भारत-प्रशांत क्षेत्र में चीन की आक्रामकता व अतिक्रमण को रोकने के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सैन्य सहयोग को मजबूत किया जा सके. बयान में आगे कहा गया कि अमेरिका और भारत दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में एक अद्वितीय बंधन साझा करते हैं.


भारत