उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पीएम मोदी का आज दो नॉर्थइस्ट राज्यों में अहम दौरा, 6800 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन




अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प के बाद एलएसी पर तनातनी है। भारत के उत्तरपूर्वी राज्यों से लगी भारत-चीन की सीमा पर तनाव बढ़ा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नॉर्थइस्ट की यात्रा करने वाले हैं। वह मेघालय और त्रिपुरा जाएंगे। दोनों राज्यों में वह कुलमिलाकर 6,800 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. परियोजनाएं कृषि, सड़क, आवास, दूरसंचार, आईटी और पर्यटन आदि से संबंधित बताई जा रही है. 
दोनों राज्यों में वह कुलमिलाकर 6,800 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. परियोजनाएं कृषि, सड़क, आवास, दूरसंचार, आईटी और पर्यटन आदि से संबंधित बताई जा रही है. 


भारत