उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आज, 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला



दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों में चुनाव लड़ने वाले 1,349 उम्मीदवारों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के भाग्य का आज फैसला होगा। सुबह आठ बजे से 42 मतदान केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी मतगणना करेंगे। सभी वार्डों में मतगणना के 5 से 10 राउंड होंगे।दिल्ली नगर निगम चुनाव में कुल 1,349 में से 709 महिला प्रत्याशी और 640 पुरुष प्रत्याशी हैं. सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी ने महिला प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने सभी 250 वार्डों में अपने कैंडिडेट उतारे हैं. कांग्रेस ने 247 वार्डों में अपना उम्‍मीदवार खड़ा किया है. बीएसपी ने 132, एनसीपी ने 26, जदयू ने 22 और एआईएमआईएम ने 15 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है.


भारत