उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

हिमाचल में बंपर वोटिंग, करीब 75 प्रतिशत हुआ मतदान




हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों के 412 प्रत्याशियों का भविष्य शनिवार को ईवीएम में कैद हो गया है। छिटपुट घटनाओं के बीच इस चुनाव में बंपर वोटिंग देखने को मिली और मतदान करीब 74.61 प्रतिशत पहुंच गया, हालांकि पिछले चुनाव से कम रहा। अभी बैलेट पेपर से किए गए मतदान की गिनती होनी है। इसलिए मत प्रतिशतता 75 फीसदी से ज्यादा पहुंचेगी। 
निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के हवाले से बताया है कि हिमाचल प्रदेश में 73.23 फीसद मतदान दर्ज किया गया। सोलन में सबसे ज्यादा 76.82 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शिमला में 69.88 प्रतिशत मतदान हुआ। ऊना में 76.69 फीसद तो कुल्लू में 76.15 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे संपन्न हुआ। 


भारत