उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति कर्णन गिरफ्तार



चेऩ्नई। एक वीडियो में न्यायिक अधिकारियों और महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपों में कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व विवादास्पद न्यायाधीश सी एस कर्णन को बुधवार को साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
श्री कर्णन के खिलाफ पुलिस ने एक माह पहले ही यह मामला दर्ज किया था। साइबर क्राइम विंग ने श्री कर्णन को अवादी उप नगर में गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी मद्रास उच्च न्यायालय की खंड पीठ के आदेश के एक दिन बाद की गई है। न्यायमूर्ति एम सत्यनारायणन और आर हेमलता, बार काउंसिल ऑफ तमिलनाडु एवं पुड्डुचेरी द्वारा दायर एक मामले पर सुनवाई कर रही थी कि श्री कर्णन के खिलाफ कार्रवाई करने में पुलिस क्याें देरी कर रही है।
खंड़पीठ ने पुलिस महानिदेशक और चेन्नई सिटी पुलिस आयुक्त को भी सात दिसंबर को कोर्ट में पेश होने का भी निर्देश दिया है। 


-1