उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

मोदी सरकार के अड़ियल रवैये के कारण बेनतीजा रही किसानों के साथ बैठक :भगवंत मान


 

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने कहा है कि मोदी सरकार के अड़ियल रवैये के कारण किसान संगठनों की बैठक बेनतीजा रही। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद भगवंत मान ने आज यहां एक बयान में कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भागने के बजाय किसान नेताओं का सामना करना चाहिये । एक तरफ तो मोदी नए कृषि कानूनों को ऐतिहासिक बता रहे हैं और दूसरी तरफ किसानों का सामना नहीं कर रहे । प्रधानमंत्री को अडिय़ल रवैया छोड़ किसानों की समस्याओं को समझना चाहिये ।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कानून के कारण कृषि और किसान दोनों ही खतरे में हैं, इसलिए श्री मोदी को अविलंब इन कानूनों को वापस लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि अपने अस्तित्व को बरकऱार रखने के लिए आज पंजाब समेत देश के लाखों किसान कड़ाके की सर्दी में दिल्ली-हरियाणा की सीमाओं पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हैं। (एजेंसी)


भारत