उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

महाराष्ट्र में 25 बड़े नेताओं की हटाई गई सुरक्षा




एमवीए गठबंधन के 25 प्रमुख नेताओं की सुरक्षा घटा दी है. मिली जानकारी के अनुसार, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना के 25 नेताओं की सुरक्षा कम की है. जिन नेताओं की सुरक्षा घटाई गई है उनमें अनिल देशमुख, छगन भुजबल, बालासाहेब थोराट, नितिन राउत, नाना पटोले, जयंत पाटिल, संजय राउत, विजय वडेट्टीवार, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक, नरहरि झिरवाल, सुनील केदार, असलम शेख और अनिल परब प्रमुख रूप से शामिल हैं. एनसीपी नेता अजीत पवार और दिलीप वालसे पाटिल की सुरक्षा को ‘Z’ श्रेणी से घटाकर ‘Y+’ कर दिया गया है.


भारत