उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

इसरो लॉन्च करेगा 36 सैटेलाइट, काउंटडाउन शुरू


इसरो के सबसे भारी रॉकेट प्रक्षेपण यान मार्क-3 (एलवीएम-3) के जरिए श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 36 ब्राडबैंड संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुक्रवार आधी रात से शुरू हो गई।
इस मिशन का 24 घंटे का काउंटडाउन आज रात 12 बजकर 7 मिनट पर शुरू होगा. इस मिशन में ब्रिटिश स्टार्टअप वनवेब के 36 उपग्रहों का लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि वनवेब एक प्राइवेट सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी है. भारतीय कंपनी भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख इन्वेस्टर और शेयर होल्डर है. इस लॉन्च के साथ ही इसरो और ग्लोबल कमर्शियल लॉन्च सर्विस मार्केट में अपनी एंट्री दर्ज कराएगा.


भारत