उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

दोस्त के घर में रुके थे डीजी हेमंत लोहिया, नौकर यासिर ने गला काटा



जम्मू-कश्मीर में सोमवार तीन अक्टूबर की देर रात राज्य के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आतंकी संगठन पीएएफएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है और नौकर को जिम्मेदार बता रही। पुलिस के अनुसार, डीजी का नौकर यासिर अहमद की मुख्य आरोपी है। पुलिस ने यह भी बताया कि यासिर का व्यवहार आक्रामक था और वह कई दिनों से डिप्रेशन में था। पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में कोई आतंकी साजिश सामने नहीं आई है। आतंकी घटना है या नहीं, ये बात तो अभी अधर में है। 


भारत