उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

स्वंते पाबो को नोबेल प्राइज से नवाजा गया




स्वीडन के वैज्ञानिक स्वंते पाबो को फिजियोलॉजी/मेडिसिन के लिए नोबेल प्राइज  से सम्मानित किया गया है. उन्होंने मानव विकास के जीनोम को लेकर खोज की थी, जिसके बाद उन्हें इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है. डीएनए को लेकर की जा रही रिसर्च के क्षेत्र में स्वांते पाबो काफी चर्चित नाम है. अब नोबेल पुरस्कार के नाम के ऐलान के बाद उनकी काफी चर्चा की जा रही है.
पुरस्कार की घोषणा करते हुए नोबेल पुरस्कार समिति ने कहा, "अपने अग्रणी शोध के माध्यम से, स्वंते पाबो ने कुछ ऐसा किया है जो असंभव सा प्रतीत होता है. निएंडरथल के जीनोम को अनुक्रमित करना, जो वर्तमान मनुष्यों के विलुप्त रिलेटिव हैं. उन्होंने पहले अज्ञात होमिनिन, डेनिसोवा की सनसनीखेज खोज भी की." 


भारत