उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

असम राइफल्स के कार्यक्रम में बोले राजनाथ सिंह- सेना में जाना चाहते था, पिता की मृत्यु के कारण सेना में शामिल नहीं हो सका




रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को असम राइफल्स और भारतीय सेना की 57वीं माउंटेन डिवीजन के जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि "मैं अपने बचपन की एक कहानी साझा करना चाहता हूं। मैं भी सेना में शामिल होना चाहता था और एक बार मैंने शॉर्ट सर्विस कमीशन की परीक्षा भी दी थी। मैंने लिखित परीक्षा दी थी, लेकिन मेरे परिवार में कुछ स्थितियों के कारण, जिसमें मेरे पिता की मृत्यु भी शामिल है, मैं सेना में शामिल नहीं हो सका।"
उन्होंने आगे कहा कि वर्दी का मतलब ही अलग होता है। इस वर्दी में काफी ताकत है। उन्होंने कहा- "आप देखेंगे, अगर आप किसी बच्चे को सेना की वर्दी देते हैं, तो उसका व्यक्तित्व बदल जाता है। इस वर्दी में एक करिश्मा है।"


भारत