उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

मोदी का वाराणसी दौरा, ‘देव दीपावली’ पर अरबों की सौगत



वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यहां अरबों रुपये की सड़क परियोजना का लोकार्पण तथा विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ करने एक दिवसीय दौरे पर आ आएंगे। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अपने करीब सात घंटे की यात्रा की की शुरुआत मिर्जामुराद क्षेत्र के खजुरी में आयोजित उदघाटन समारोह से करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 के हंडिया (प्रयागराज)-राजातालाब (वाराणसी) खंड की छह लेन वाली चौड़ीकरण परियोजना को राष्ट्र को समर्पित करने के बाद जनसभा करेंगे। इस परियोजना पर 2,447 करोड़ रुपये की लागत आयी है। परिवर्तित छह लेन चौड़ा राजमार्ग 73 किलोमीटर का है, जिससे यात्रा के समय में अब एक घंटा कम लगने की संभावना है।
श्री मोदी के सभा स्थल पर कोरोना वायरस के मद्देनज़र शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए करीब पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 300 फीट चौड़े एवं 433 फीट लंबे जर्मन हैंगर वाले पंडाल में प्रवेश के लिए चार द्वार बनाये गए हैं। एक विशिष्ट लोगों के लिए जबकि तीन आम लोगों के लिए निर्धारित किये गये हैं। मंच की व्यवस्था अलग की गई है।
इस साल फरवरी में कोरोना संकट शुरु होने के बाद करीब नौ माह में प्रधानमंत्री की अपने संसदीय क्षेत्र में यह पहली यात्रा है। 2014 में वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुने जाने के बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए 22 बार आ चुके हैं। यह उनकी 23वीं यात्रा होगी। हालांकि, कोरोना संकट के दौरे में भी वह अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़े रहे। गत नौ नवंबर को उन्होंने वर्जुअल तरीके से यहां 614 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया था।
श्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के खजुरी में आयोजित कार्यक्रम के बाद गंगा तट पर आयोजित देव दीपावली उत्सव की शुरुआत दीये जलाकर करेंगे। गंगा के दोनों तटों पर 11 लाख मिट्टी के दिये समेत असंख्य बिजली के दीप जलाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। (एजेंसी)


-1