उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बंगाल में कोरोना के 2243 नए मामले, छह लोगों मौत




बंगाल में कोरोना के 2243 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्यविभाग ने बताया कि छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की तादाद 21,288 हो गई है ।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में अब भर्ती मरीजों की संख्या 28,969 है। जबकि 20,24,293 लोग अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं । वहीं साथ ही पश्चिम बंगाल में कालाजार यानी कि ब्लैक फीवर का भी खतरा मंडराता दिख रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि करीब आठ साल के बाद इस बीमारी ने राज्य में वापसी की है। जिसके संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार जुटा हुआ है।


भारत