उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

15 जुलाई से 18+ वालों को मुफ्त में बूस्टर डोज, सरकार का बड़ा ऐलान




केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि इसके लिये 15 जुलाई से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जायेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत यह अभियान चलाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी.


भारत