उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

बंगाल में कोरोना के 2659 नए मामले आए, पांच लोगों की मौत



बंगाल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मंगलवार को संक्रमण के 2659 नए मामले आए जबकि पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। नए मामलों में वृद्धि के साथ संक्रमण दर भी बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को संक्रमण दर बढ़कर 18.46 प्रतिशत हो गई जो शनिवार को 15.69 प्रतिशत थी।

बता दें कि बंगाल में इससे पहले सोमवार को 1915 नए मामले आए थे जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी। रविवार को 2962 नए मामले आए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी। इसी तरह शनिवार को 2968 नए मामले आए थे और तीन मरीजों की कोविड से मौत हुई थी। इस तरह पिछले कुछ दिन से राज्य में हर दिन ढाई हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,406 नमूनों की जांच की गई है।

बंगाल में वर्तमान में 25,880 उपचाराधीन मरीज हैं। इनमें 25,270 होम आइसोलेशन में हैं जबकि 610 मरीज विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। राज्य में अब तक कोविड के कुल 20 लाख 56 हजार 285 पाजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 20 लाख नौ हजार 154 लोग बीमारी से उबर चुके हैं। राज्य में कोविड से अब तक 21,251 लोगों की मौत हो चुकी है,


भारत