उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

आज भी बंद रहेंगे जयपुर-उदयपुर; कन्हैयालाल के हत्यारों से एनआईए करेगी पूछताछ



जयपुर। उदयपुर में आज तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद उदयपुर प्रशासन ने पूरे शहर में कर्फ्यू लगाया था। प्रदेश में इंटरनेट बंद है। कर्फ्यू में और सख्ती बरते जाने की खबर है। उदयपुर के एडीएम ओपी बुनकर ने बुधवार को बताया था कि आज तो दो शिफ्ट में लैब असिस्टेंट परीक्षा थी, जिससे थोड़ी ढील दी गई थी। मगर गुरुवार को यह परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में है। ऐसे में सख्ती ज्यादा हो सकती है। पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है। उधर, उदयपुर और जयपुर में बंद का ऐलान किया गया है। उधर, कन्हैयालाल के हतयारों से एनआईए पूछताछ करेगी। उदयपुर में 1 जुलाई को भव्य रथयात्रा निकाली जानी है। इसकी तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थी। हत्याकांड के बाद इसके निकाले जाने पर संशय है। 


भारत