उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

उद्धव ठाकरे से मुलाकात में शरद पवार ने एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनाने का सुझाव दिया




उद्धव ठाकरे से मुलाकात में शरद पवार और कांग्रेस को एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र सीएम बनाने का सुझाव दिया है. इससे पहले, महाराष्‍ट्र में सियासी संकट को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने चुप्‍पी तोड़ी है. बुधवार को फेसबुक संबोधन में उन्‍होंने कहा, "मैं अपना इस्‍तीफा तैयार रख रहा हूं. आइए और मुझे बताइए कि क्‍या आप चाहते हैं कि मैं पद छोडूं.मैं कुर्सी पकड़ कर बैठने वालों में से नहीं हूं. " ठाकरे ने कहा, "जब सरकार बनी थी तब भी पवार साहेब ने मुझे कहा था कि मैं चाहता हूं कि सरकार को तुम ही चलाओ. पवार ने भी मुझ पर भरोसा जताया है लेकिन अगर मेरे लोग ही मेरे पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं तो मैं क्या हूं. सूरत और कहीं और जाकर बात करने से अच्छा था कि वो मेरे पास आकर बात करते और मुझे कहते कि आप मुख्यमंत्री मत रहिए. तो मैं इसे ज्यादा बेहतर समझता. अगर एक भी विधायक कहता है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहिए तो मैं आज के आज में इस्तीफा दे दूंगा. मैं कोई कुर्सी पकड़कर बैठने वाला आदमी नहीं हूं लेकिन ये कहना है कि यह हमारी शिवसेना नहीं है, ये गलत है." इस बीच, महाराष्‍ट्र सरकार पर मंडराते संकट के बीच एनसीपी सुप्रीमों ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है. उनके साथ उनकी बेटी सुप्रिया सुले भी थीं. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे भी गुवाहाटी से प्रेस कान्फ्रेंस कर उद्धव ठाकरे की बातों का जवाब दे सकते हैं. 


भारत