उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12,847 नये मामले सामने आये




भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 12,847 नए मामले सामने आये हैं, 7,985 लोग डिस्चार्ज हुए और कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कुल मामले 4,32,70,577 हो गये हैं जबकि सक्रिय मामले 63,063 हैं.

कोविड-19 से मौतों की संख्या बढ़ी

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस से होने वाले मौतों में गिरावट के पांच हफ्तों बाद दुनियाभर में मृतकों की संख्या पिछले हफ्ते चार प्रतिशत तक बढ़ी है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने गुरुवार को जारी महामारी के अपने साप्ताहिक आकलन में कहा कि पिछले हफ्ते कोविड-19 से 8,700 लोगों की मौत हुई, जिनमें से अमेरिका में 21 प्रतिशत और पश्चिमी प्रशांत देशों में 17 प्रतिशत तक मौतों की संख्या बढ़ी


भारत