उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

पैगम्बर टिप्पणी विवाद में खुलासा : पाकिस्तान ने भारत में लगाई हिंसा की ‘आग’




 नई दिल्ली। पैगंबर पर टिप्पणी मामले में  देशभर में धधक रही हिंसा के पीछे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और कुछ अन्य देशों का हाथ बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस हिंसा को भड़काने के लिए दूसरे देशों द्वारा एक साजिश रची गई। भारत में लोगों को गलत जानकारी देकर भड़काया गया।  पाकिस्तान और  कुछ अन्य देशों के नॉन वेरिफाइड अकाउंट इस काम में लगे हुए थे कि कैसे भारत को ‘हिंसा’ की आग लगाई जाय।  डिजिटल फारेंसिक्स रिसर्च एंड एनालिटिक्स सेंटर की रिपोर्ट में कहा गया है कि कैसे गलत सूचनाओं के आधार पर लोगों में आक्रोश पैदा किया गया। 60 हजार से ज्यादा नॉन वेरिफाइड अकाउंट हिंसा को भड़काने के प्रयास में जुटे थे, जिसमें लगभग 7,100 से ज्यादा सोशल अकाउंट पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे थे।


भारत