उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

सेना प्रमुख बनने के बाद मनोज पांडे पहली बार पहुंचे कश्मीर, नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षा स्थिति का लिया जायजा




सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं भारतीय सेना ने बताया कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम इलाकों का दौरा किया और कमांडरों ने उन्हें मौजूदा सुरक्षा स्थिति से अवगत कराया। सेना प्रमुख ने भी सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके उच्च मनोबल और प्रोफेशनालिज्म के लिए उनकी सराहना की। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि यह कश्मीर में विकास, शांति और समृद्धि के एक नए युग की शुरुआत है और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सैनिकों को सतर्क रहना चाहिए।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि फॉर्मेशन कमांडरों ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को नियंत्रण रेखा पर मौजूदा युद्धविराम समझौते, फील्ड किलेबंदी पर विकास कार्यों, घुसपैठ रोधी ग्रिड, परिचालन तैयारियों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सेना-नागरिक संपर्क के बारे में जानकारी दी।


रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि सेना प्रमुख ने फॉर्मेशन कमांडरों के साथ बातचीत करते हुए सतर्क रहने और नियंत्रण रेखा की पवित्रता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान, सीओएएस ने उनके उच्च मनोबल और पेशेवर क्षमता के लिए उनकी सराहना की।


भारत