उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

कुणाल घोष का दावा, 2036 में ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी होंगे बंगाल के सीएम




राजनीति में हर पल, हर घंटे स्थितियां बदलती हैं। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता कुणाल घोष ने 14 वर्ष बाद क्या होगा, इसकी भविष्यवाणी सोमवार को कर दी। ममता सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे व पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी 2036 में बंगाल के सीएम होंगे। टीएमसी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर कुणाल ने सबसे पहले इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद पत्रकार वार्ता में बंगाल के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर अभिषेक बनर्जी के नाम की घोषणा कर दी। उन्होंने यह भी कहा कि ममता बनर्जी मुख्यमंत्री के रूप में ज्योति बसु का रिकार्ड तोड़ देंगी। अभिषेक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले समारोह में 2036 में वह अभिभावक के तौर पर मौजूद रहेंगी। गौरतलब है कि बसु करीब 23 साल तक लगातार बंगाल के मुख्यमंत्री रहे।भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कुणाल घोष के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इसे चाटुकारिता कहा जाता है। जिस तरह से लोगों की हत्याएं की जा रहीं हैं, महिलाओं से दुष्कर्म किया जा रहा है, उससे वह दिन दूर नहीं है, जब लोग ममता सरकार को हमेशा के लिए विदाई दे देंगे।


भारत