उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ





27वें कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आगाज सोमवार को हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अभिनेता एवं तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में फिल्मोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बांगला फिल्मों से जुड़े दिगज्ज सत्यजीत रे , रित्विक घटक , मृणाल सेन , उत्तम कुमार , संध्या मुख़र्जी , इत्यादि जैसों को याद करते हुए उनके योगदान पर अपने वक्तव्य रखीं एवं बांगला फ़िल्म के सुनहरे भविष्य के लिए यथासम्भव मदद का आश्वाशन दिया। इस दौरान अभिनेता / तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी मौजूद रहे। साथ ही बांग्ला फिल्म एवं टेलीविज़न के सितारें भी उपस्थित रहें जिनमें प्रमुख रूप से प्रसेनजित , राज चक्रवर्ती , पाओली दाम  , शुभश्री , शताब्दी राय , ममता शंकर , बाबुल सुप्रियो इत्यादि शामिल थें।  उद्घाटन फिल्म के तौर पे सत्यजीत रे की फिल्म आरण्येर दिन रात्रि दिखाई गई।  ७ दिवसीय इस समारोह का समापन १ मई को होगा।  
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों की संख्या में देश - विदेश की फिल्में दिखाई जाएंगी , जिनमें भारत शह चेकिया , ईरान , लेबनान , तज़ाकिस्तान , ट्यूनीशिया , पोलैंड , यूएसए , फ़िनलैंड , थाईलैंड , फ्रांस , मेक्सिको , जापान , स्पेन , नॉर्वे , हंगरी , तुर्की , स्लोवाकिया , रूस , इटली , ऑस्ट्रेलिया , बांग्लादेश , किर्ग़िज़स्तान , वियतनाम , फिलीपींस एवं यूके की फ़िल्में शामिल हैं।  
फिल्मों की प्रदर्शनी नंदन प्रांगण के तीनो हॉल नंदन १ , नंदन २ , नंदन ३ के साथ ही रबिन्द्र सदन , शिशिर मंच , चलचित्र शतवर्ष भवन , रबिन्द्र ओकाकुरा भवन , नज़रुल तीर्थ १ एवं नज़रुल तीर्थ २ में प्रातः ९ से सायं ७ बजे तक चलेंगी।    
इस वर्ष कुल १२ श्रेणियों में फ़िल्में दिखाई जाएंगी , जो कि इस प्रकार है।  
इंटरनेशनल कम्पटीशन : इनोवेशन इन मूविंग इमेज , कम्पटीशन ऑफ़ इंडियन लैंग्वेज फिल्म्स , कम्पटीशन ऑन इंडियन शार्ट फिल्म्स , कम्पटीशन ऑन इंडियन डाक्यूमेंट्री फिल्म्स , सिनेमा इंटरनेशनल , एशियन सेलेक्ट (नेटपाक अवार्ड ) , अनहर्ड इंडिया : रेयर लैंग्वेज फिल्म्स , बेंगाली पैनोरामा , शार्ट एंड डाक्यूमेंट्री पैनारोमा , स्पेशल स्क्रीनिंग , फोकस कंट्री : फ़िनलैंड , सेंटेनरी ट्रिब्यूट।
इंटरनेशनल कम्पटीशन में मिरर्स इन द डार्क , झिल्ली , डीप सिक्स , फेमिनिनिटी , नाइनटीन इत्यादि जैसी फिल्मों को प्रमुखता दी गई है तो वहीं कम्पटीशन ऑन इंडियन लैंग्वेज फिल्म्स में नोइ , गूथली लड्डू , राख , माइंड गेम इत्यादि जैसी फिल्मों ने जगह बनायी हैं।  सिनेमा इंटरनेशनल में मेमोरिआ , टिटैनियम , वाइफ ऑफ़ ऑफ स्पाई , पैरेलल मदर्स , किंग ऑफ़ आल द वर्ल्ड इत्यादि जैसी फ़िल्में देखने को मिलेंगी तो वहीँ स्पेशल स्क्रीनिंग में सरदार उधम , हिस्ट्री ऑफ़ हा , समाएर स्मृतिमाला , डिक्शनरी , अ हॉली कांस्पीरेसी और द रेपिस्ट जैसी फिल्में दिखाई जाएंगी। 
अनहर्ड इंडिया : रेयर लैंग्वेज फ़िल्म में आशा , बोखाली , बम्बू राइड , मम्म्म साउंड ऑफ पेन इत्यादि जैसी फिल्में आकर्षण का केंद्र बनने जा रहीं हैं तो बेंगाली पैनारोमा में कोलकातार हैरी , अनंत , झोड़ापालोक , महाराज , नो रिफ्यूजल इत्यादि जैसी फिल्में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। कम्पटीशन ऑन इंडियन शार्ट फिल्म्स काफ़ी दिलचप्स रहने की उम्मीद है क्योंकि इसमें २० उम्दा फिल्मों को शामिल किया गया है जो कि मिडनाइट ब्लूज़ , पापी , क्रो आइलैंड , हुसना इत्यादि है तो वहीँ   कम्पटीशन ऑन इंडियन डाक्यूमेंट्री फिल्म्स में द शोमैन , ट्रुथ एंड सटायर , १०० इयर्स ऑफ़ जलियांवाला बाग़ मससकेरी , द लिटिल बुक ऑफ़ द लिटिल मैन इत्यादि जैसी उम्दा डाक्यूमेंट्री देखने को मिलेंगी।    हर वर्ष की तर्ज़ पर इस वर्ष भी फ़ोकस कंट्री की क्ष्रेणी रखी गईं इंटरनेशनल कम्पटीशन में मिरर्स इन द डार्क , झिल्ली , डीप सिक्स , फेमिनिनिटी , नाइनटीन इत्यादि जैसी फिल्मों को प्रमुखता दी गई है तो वहीं कम्पटीशन ऑन इंडियन लैंग्वेज फिल्म्स में नोइ , गूथली लड्डू , राख , माइंड गेम इत्यादि जैसी फिल्मों ने जगह बनायी हैं।  सिनेमा इंटरनेशनल में मेमोरिआ , टिटैनियम , वाइफ ऑफ़ ऑफ स्पाई , पैरेलल मदर्स , किंग ऑफ़ आल द वर्ल्ड इत्यादि जैसी फ़िल्में देखने को मिलेंगी तो वहीँ स्पेशल स्क्रीनिंग में सरदार उधम , हिस्ट्री ऑफ़ हा , समाएर स्मृतिमाला , डिक्शनरी , अ हॉली कांस्पीरेसी और द रेपिस्ट जैसी फिल्में देखी जाएंगी। 
 है जिसमें फ़िनलैंड की तोवे , द अदर साइड ऑफ़ होप , ले हावरे , लेडीज ऑफ़ स्टील , गेम्स प्यूपल प्ले , अ ब्लाइंड मैन हु डीड नॉट वांट टू सी द टाइटैनिक फिल्में दिखाई जाएंगी।   
सेंटेनरी ट्रिब्यूट में सत्यजीत रे को श्रद्धांजलि स्वरुप उनकी फिल्म सदगति , पोथेर पांचाली , पोरोस पाथोर , नायक , शतरंज के खिलाड़ी , सोनार केल्ला , हीरोक राजार देशे , गुपी गाइन बाघा बाइन , रबीन्द्रनाथ टैगोर , द इनर आई , बाला , सुकुमार रे , टू के साथ ही सत्यजीत रे को समर्पित भगवान दास गुप्ता की क्रिएटिव आर्टिस्ट्स ऑफ़ इंडिया : सत्यजीत रे , उत्पलेंदु चक्रवर्ती की म्यूजिक ऑफ़ सत्यजीत रे , गौतम घोष की रे : लाइफ एंड वर्क ऑफ़ सत्यजीत रे दिखाई जाएंगी।  
सेंटेनरी ट्रिब्यूट में मिकलोस जानक्सो को समर्पित इलेक्ट्रा  माय लव , चिदानंद दासगुप्ता को समर्पित पोर्ट्रेट ऑफ़ अ सिटी , अमोदिनी दिखाई जाएंगी।  स्पेशल ट्रिब्यूट में जीन क्लाउड कर्रिएर को समर्पित पीटर ब्रूक की द महाभारत , सुमित्रा भावे को समर्पित उनकी ही फिल्म डीठी , स्वातिलेखा सेनगुप्ता को समर्पित राज चक्रबोर्ती की धर्मोजुद्दो , बुद्धदेव दासगुप्ता को समर्पित उनकी ही फिल्म अनवर का अजब किस्सा , उत्तरा , गृहयुद्ध , अभिषेक चटर्जी को समर्पित तरुण मजूमदार की पथभोला , दिलीप कुमार को समर्पित के आसिफ की मुगले - ऐ - आज़म , बिमल रॉय की मधुमती , तपन सिन्हा की सागिनो महतो , जीन - पॉल बेलमोंडो को समर्पित जीन लुक गोडार्ड की पिएर्रोट ले फोउ एवं ७५ इयर्स ऑफ़ इंडियन इंडिपेंडेंस के उपलक्ष्य पे सुभाष चंद्र को समर्पित पियूष बोस की नेताजी सुभाषचंद्र बोस : द फॉरगॉटेन हीरो की खास प्रदर्शनी की जायेगी।
इसके अलावा दर्शक विभिन्न इवेंट का भी लुफ्त उठा सकते है , जो कि अप्रैल २७ से १ मई तक दोपहर १२ बजे से ९ बजे के बीच आयोजित की जाएगी।  नंदन फ़ोयर और नज़रुल तीर्थ में सत्यजीत रे को समर्पित कार्यक्रम किया जायेगा।  मिकलोस जान्सको एवं  चिदानंद दासगुप्ता  को समर्पित कार्यकर्म गगनेंद्र प्रदर्शशाला पहले तल्ले  पर पे किया जायेगा। दिलीप कुमार , लता मंगेशकर , संध्या मुख़र्जी एवं बप्पी लाहिरी को समर्पित कार्यक्रम गगनेंद्र पदर्शशाला के ग्राउंड फ्लोर पर किया जायेगा।  बुद्धदेव दासगुप्ता , स्वातिलेखा सेनगुप्ता और अभिषेक चटर्जी को समर्पित कार्यकर्म गगनेंद्र प्रदर्शशाला पहले तल्ले  पर किया जाएगा।  इसके अलावा निम्नलिखित टॉपिक पे सेमिनार का भी कार्यकर्म है। इफ यू वांट टू बी फेमस, डोंट राइट स्क्रीनप्ले , आर इंडियन एक्ट्रेस गुड ओनली फॉर ग्लैमर , हाउ मच हैज़ द स्क्रीन चेंज्ड आफ्टर पांडेमिक एंड द राइज ऑफ़ ओटीटी इन द प्रेजेंट सिनेरियो , रेनवेर्टिंग रे। कार्यक्रम का संचालन रत्नोत्तमा सेनगुप्ता एवं तपन भट्टाचार्य करेंगे।  सत्यजीत रे के साथ उनकी फिल्म में कार्य करने वाले तकनीशियन एवं अभिनेता / अभिनेत्रियों को समर्पित एक संध्या का भी आयोजन रबिन्द्र सदन में किया जाएगा। इस बार प्रतिष्ठित सत्यजीत रे मेमोरियल लेक्चर प्रसिद्ध निर्देशक शूजित सरकार  प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यकर्म शिशिर मंच पे आयोजित होगा   इस दौरान शूजित सरकार की हालिया रिलीज़ फिल्म सरदार उधम भी दिखाई जाएगी।  कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस बार का फिल्मोत्सव बहुत ही आकर्षणीय होने जा रहा है।


मूवीज