उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

राहुल गांधी ने केंद्र पर कसा तंज, कहा-देश जल्द ही नफरत और गुस्से की रैकिंग में टॉप पर होगा




कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को ताजा वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में देश की रैंकिंग को लेकर केंद्र पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही नफरत और गुस्से के चार्ट में भी शीर्ष पर पहुंच जाएगा. ट्विटर पर राहुल गांधी ने रिपोर्ट साझा की और कहा, "हंगर रैंक 10, फ्रीडम रैंक 119, हैप्पीनेस रैंक 136, लेकिन, हम जल्द ही नफरत और क्रोध चार्ट में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं!"

'अभी और बढ़ेगी महंगाई'

इससे पहले, उन्होंने महंगाई के संदर्भ में ट्वीट कर कहा, ‘यह (महंगाई) और बढ़ेगी, क्योंकि कच्चे तेल की कीमत प्रति बैरल 100 डॉलर से अधिक है. खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. कोविड ने ग्लोबल सप्लाई चेन को बाधित किया है.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘भारत सरकार को अब कार्रवाई करनी चाहिए और लोगों को महंगाई से बचाना चाहिए.’


भारत