उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शुक्रवार १० मई २०२४

ऑपरेशन गंगा के तहत 76 उड़ानों के जरिए 15,920 भारतीयों की वापसी: विदेश मंत्रालय




नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने रविवार को कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन और इसके पड़ोसी देशों से अब तक 15,920 भारतीयों को 76 उड़ानों के जरिए भारत वापस लाया जा चुका है।
मंत्रालय ने कहा कि सोमवार शाम तक सात और उड़ानें आयोजित की जाएगी ताकि युद्धग्रस्त यूक्रेन या फिर पड़ोसी देशों में फंसे छात्रों को वापस भारत लाया जा सके।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि जनवरी 2022 से अब तक 21,000 से अधिक भारतीय युद्ध प्रभावित यूक्रेन से बाहर आ चुके हैं। जनवरी में कीव में भारतीय दूतावास द्वारा पहली सलाह जारी की गई थी। इन भारतीयों में से 19,920 पहले ही भारत पहुंच चुके हैं।
मंत्रालय के मुताबिक अगले 24 घंटों में भारतीय वायुसेना की सी-17 समेत सात उड़ानें रवाना होंगी। इनमें
आईएएफ सी-17 की उड़ान पोलैंड के रेज़ज़ो से होगी जबकि पांच बुडापेस्ट से और एक रोमानिया के सुसेवा से उड़ान होगी।


भारत