उत्तराखंड : जंगलों में रुक नहीं रहा आग का तांडव, वन विभाग ने बुझाने में लगाई ताकत >>>>>>>>> राज्यपाल ने राजभवन परिसर में पुलिस के प्रवेश पर लगाई रोक, वित्त मंत्री चंद्रिमा पर भी लगा 'प्रतिबंध' >>>>>>>>> माध्यमिक परीक्षा में जिलों ने मारी बाजी, कूचबिहार का चंद्रचूड़ टॉपर >>>>>>>>> टीएमसी ने कुणाल घोष लिया एक्शन, महासचिव पद से हटाया
Dainik Vishwamitra

शनिवार ११ मई २०२४

यूक्रेन ने की फ्रांस, पोलैंड, जर्मनी के अधिक हथियार मुहैया कराने की अपील




कीव। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मंगलवार को पोलैंड, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों से बात की और रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाने तथा यूक्रेन को अधिक हथियार और वित्तीय सहायता प्रदान करने की अपील की।
श्री कुलेबा ट्वीट कर कहा, "मैंने पोलैंड, फ्रांस और जर्मनी के विदेश मंत्रियों के साथ ऑनलाइन मुलाकात की। मैंने उनसे रूस पर प्रतिबंधों का दबाव बढ़ाने और यूक्रेन को अधिक हथियार, वित्तीय तथा मानवीय सहायता प्रदान का आग्रह किया। "
इससे पहले उन्होंने मंगलवार को एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि यूक्रेन अपने सहयोगियों के साथ देश में हवाई क्षेत्र को बंद करने के लिए विभिन्न समाधानों की दिशा में काम कर रहा है।


भारत